BSF ने पकड़ा पाक रेंजर, पाकिस्तानी लड़की से निकाह करने वाला CRPF जवान बर्खास्त

BSF ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा, सीमा में थी घुसने की कोशिश राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां BSF के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। पीटीआई के अनुसार, रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे भारतीय जवानों ने पकड़ लिया। BSF अब उससे पूछताछ कर रही है
CRPF जवान ने पाकिस्तानी लड़की से निकाह वाली बात छिपाई, बर्खास्त सीआरपीएफ के सिपाही मुनीर अहमद को नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की थी। आरोप है कि उन्होंने वीजा खत्म होने के बाद भी उसे छुपाया। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया। सिपाही ने विभाग को अपनी पत्नी के वीजा और लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन के बारे में जानकारी नहीं दी
पहलगाम टेरर अटैक पर भारत ने अब रूस से की बात पहलगाम हमले पर अब भारत ने रूस के साथ बातचीत की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद ट्वीट कर यह बात बताई है। उन्होंने कहा कि कल मैंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से पहलगाम हमले को लेकर बातचीत की। इस दौरान आतंकियों और हमले की प्लानिंग करने वालों को सख्त सजा देने की बात कही गई
आईएमएफ से कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम की अचानक व‍िदाई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम की तत्‍काल प्रभाव से सेवाएं समाप्‍त कर दी गई हैं। 30 अप्रैल को एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। उन्‍हें समय से पहले हटाने का कारण नहीं बताया गया है। वह देश के सबसे युवा मुख्‍य आर्थ‍िक सलाहकार रह चुके हैं।

No comments

Powered by Blogger.