अयोध्या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस और देश के बड़े नेता थे टारगेट, ISIS आतंकियों का खुलासा
आतंकियों ने बताया कि मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित चाबड़ हाउस और अयोध्या का राम मंदिर इनके निशाने पर था. इतना ही नहीं, देश के कुछ बड़े नेताओं को भी टारगेट करने का मिशन इन्हें मिला था. आतंकियों ने पुणे के पास के वेस्टर्न घाट की रेकी की थी. हालांकि हमले का दिन मुकर्रर नही था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी, उसके साथी रिजवान और अरशद को अरेस्ट किया है. आतंकियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. दहशतगर्दों ने बताया कि देश के कुछ मंदिर और फेमस प्वाइंट उनके निशाने पर थे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी और उसके साथी रिजवान व अरशद को अरेस्ट किया है. शाहनवाज के ठिकाने से आईईडी बनाने का सामान और पिस्टल बरामद हुई है. जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि ये सभी अलग-अलग तंजीम से ऑनलाइन जुड़े हुए थे. इन लोगों ने अहमदाबाद (गुजरात) में रेकी की थी.
माइनिंग इंजीनियरिंग की कर चुका है शाहनवाज
दिल्ली के हजारीबाग का रहने वाला शाहनवाज माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके चलते शाहनवाज को ब्लास्ट का नॉलेज था. उसने बम बनाने के कई प्रयोग किए थे और पुणे के जंगलों में ब्लास्ट की प्रैक्टिस भी की थी. उसे इंटरनेट की भी बहुत अच्छी नॉलेज है.
हिंदू लड़की से शादी फिर कराया धर्म-परिवर्तन
उसने हिंदू लड़की बसंती पटेल से शादी की. बाद में धर्म परिवर्तन करने के बाद वह मरियम बन गई. फिलहाल वह फरार चल रही है. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि तीन लोगों पर पिछले महीने एनआईए ने इनाम रखा था
इसमें मोहम्मद शाहनवाज भी एक था. उसे जैतपुर दिल्ली और अरशद को मुरादाबाद व रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. इसके ठिकाने हथियार और आईईडी बनाने का सामान और जिहादी लिटरेचर बरामद हुआ है.
![]() |
ISIS आतंकियों का खुलासा |
गिरफ्तार किए गए दोनों साथी भी हैं पढ़े-लिखे
शाहनवाज के दोनों साथी पढ़े-लिखे हैं. झारखंड के रहने वाले अरशद वारसी ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वहीं, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला का रहने वाला मोहम्मद रिजवान मौलाना है और कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुका है. इनका टास्क था कि बड़े लोगों को टारगेट करते हुए अधिक से अधिक लोगों की जान का रहने वाला मोहम्मद रिजवान मौलाना है और कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुका है.
Post a Comment