Tejas Teaser: 'भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं', चेतावनी के साथ कंगना रनोट ने जारी किया तेजस' का दमदार टीजर
Tejas Teaser कंगना कनोट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चंद्रमुखी 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच कंगना एक और मूवी से लोगों को अपने अभिनय का टैलेंट दिखाएंगी। उनकी अपकमिंग फिल्म तेजस का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें कंगना ने कुछ ऐसे डायलॉग्स बोले हैं जिसमें देश के प्रति उनका प्यार और ईमानदारी झलक रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tejas Teaser: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाने वालीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कई दिनों से 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। फिल्म में वह दमदार और पावरफुल कैरेक्टर प्ले करते दिखेंगी। इस अपकमिंग मूवी से एक्ट्रेस का लुक पहले ही सामने आ चुका है और अब 'तेजस' का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
'तेजस' का टीजर रिलीज
कंगना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में 36 साल की एक्ट्रेस की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई। फिल्म में कंगना ने शानदार एक्टिंग की है, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं। अपनी अदाकारी का यह जादू वह फिल्म तेजस में भी दिखाने को तैयार हैं। फिल्म के टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं।
आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए'
टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनती हुई एक जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं। इस दौरान वॉइसओवर में कहा जाता है ''जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम। अब तो आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।''
इससे पहले कंगना ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके लुक के साथ ही फिल्म की बदली रिलीज डेट का भी एलान किया गया।
यह फिल्म पहले 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। अब मूवी 27 को रिलीज होगी। 20 को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' भी रिलीज हो रही है। अब डेट बदलने के बाद कंगना की मूवी हंसल मेहता की '12वीं फेल' के साथ रिलीज होगी।
कब आएगा ट्रेलर?
सर्वेश मेवारा के डायरेक्शन में बनी 'तेजस' का ट्रेलर इंडियन एयरफोर्स डे पर यानी कि 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।
Post a Comment