2023 कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट वायरल! इन दिग्गजों का नाम सूची में

 राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) को लेकर नामांकन शुरू हो चुके हैं. वही, कांग्रेस और बीजेपी का प्रत्याशियों को लेकर मंथन पूरा ही नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस की तीन सूची में जारी होने के बावजूद भी कांग्रेस (congress) अभी तक 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर पाई है. जबकि बीजेपी ने एक कदम आगे रहते हुए 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.


इस लिस्ट में कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. जिसमें उदयपुर शहर से डॉ. गिरजा व्यास, उदयपुर ग्रामीण में विवेक कटारा, बड़़ी सादरी में प्रकाश चौधरी, राजसमंद में तनसुख बोहरा, चित्तौड़गढ़ में महेंद्र सिंह मेड़तिया, आसपुर में सुरमल परमार, झाड़ोल में ताराचंद मीणा और कपासन में बंशीलाल खटीक का नाम शामिल है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन सीटों पर आधिकारिक तौर पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.



उदयपुर टीएडी आयुक्त हैं ताराचंद मीणा

उदयपुर शहर में डॉ. गिरजा व्यास का नाम इस लिस्ट में बताया गया है. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त प्रो. गौरव वल्लभ पंत यहां से प्रबल दावेदार है. जबकि जैन समाज से आने वाले सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेता दिनेश खोड़निया को भी इस दौड़ में माना जा रहा है. साथ ही स्थानीय उम्मीदवारों में प्रवक्ता पंकज शर्मा का नाम भी शामिल है. 

जबकि उदयपुर के टीएडी आयुक्त IAS तारांचद मीणा को झाड़ोल से उम्मीदवार बताया गया है.बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसकी अंतिम तारीख 6 नवम्बर होगी. इस अवधि के दौरान उम्मीदवार 5 नवबंर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे. 

वहीं, नामांकन फॉर्म की जांच 7 नवम्बर को होने के बाद वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर होगी. पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतगणना 3 दिसम्बर को होगी.

No comments

Powered by Blogger.