जयपुर से 50 लाख की चोरी कर भागे नौकर गिरफ्तार l Servant who ran away after stealing 50 lakh rupees from Jaipur arrested

घर से सोने और हीरे लगे गहने चुरा ले गए थे पति-पत्नी, पुलिस ने बिहार से पकड़ा जयपुर में घर से 50 लाख रुपए के गहने और कैश लेकर भागे नौकर पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए सोने, चांदी, हीरे के गहने और कैश रिकवर कर लिया है। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को बिहार के मधुबनी स्थित उनके गांव से गिरफ्तार किया है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- पीड़ित राजेन्द्र बाकलीवाल ने एक रिपोर्ट सिंधी कैम्प थाने में दी। इसमें राजेन्द्र ने बताया- उनके घर पर काम करने वाले दो नौकर जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। इस पर पुलिस ने नौकर दिनेश कुमार (22) पुत्र श्याम कृष्ण यादव निवासी धनौजा मधुबनी (बिहार) और उसकी पत्नी चुन्नी उर्फ आरती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित ने पुलिस को बताया- उनके परिवार ने दो माह पहले ही घर पर काम करने के लिए दोनों का रखा था। अलमारी में रखे गहने चुराए
16 मई को शाम 7 बजे पीड़ित परिवार बाजार गया था। रात करीब 10 से 11 के बीच में घर लौटे तो घर में काम करने वाले दिनेश कुमार एवं उसकी पत्नी नहीं मिले। हमने घर में रखा सामान चैक किया। अलमारी में से पत्नी के हाथों की दो-दो सोने की हीरे लगी चूड़ियां, एक सोने की चेन, दो सोने की गिन्नी और एक गले का हीरो का हार सोने का, 3-4 सोने की अंगूठिया, एक हीरा लगभग तीन कैरेट और अन्य जेवरात और नकदी गायब मिले। इस पर पुलिस कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पीड़ित की दी गई रिपोर्ट के बाद बदमाशों की तलाश में काम करना शुरू किया। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए बदमाश दिनेश कुमार और उसकी पत्नी चुन्नी को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी का माल सोने के विभिन्न गहने हीरे जवाहारात, जिनकी कीमत करीब पचास लाख रुपए है। 2 लाख 60 हजार 400 रूपए नगद और दो विदेशी मुद्रा बरामद की है।

No comments

Powered by Blogger.