Sara Ali Khan History in Hindi



सारा अली खान एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। सारा ने वर्ष 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान- और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी, और शर्मिला टैगोर की नातिन हैं।

Sara Ali Khan History
Sara Ali Khan History

जन्म 
सारा अली खान का जन्म सितम्बर 1993 में हुआ था। सारा अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुकात रखती हैं, सारा के पिता का नाम सैफ अली खान है, जो बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं। सारा की मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की अस्सी के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसस में शुमार रह चुकी हैं। सारा के माता-पिता का तलाक वर्ष 2004 में हो गया था।  

सारा की सौतेली मां करीना कपूर हैं, जो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है। बता दें कि करीना और सारा के रिश्ते हमेशा से ही अच्छे रहे हैं। सारा के एक सगा भाई है, इब्राहिम अली खान और उनके स्टेप ब्रदर का नाम तैमूर अली खान। 

पढ़ाई 
सिनेमा की दुनिया में आने से पहले, पटौदी गर्ल ने अपनी ग्रेजुएशन 2016 में न्‍यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की। पापा सैफ अली खान इस बात को लेकर बहुत पर्टिकुलर थे कि वह बॉलीवुड में आने से पहले अपनी शिक्षा पूरी करें। सारा अली खान उन स्‍टार बच्‍चों में से एक हैं जो ब्‍यूटी विद ब्रेन का परफेक्‍ट उदाहरण हैं। 

फिल्मी  करियर 
सारा ने 2018 में आयी फिल्‍म केदारनाथ से फिल्‍मी दुनिया में डेब्‍यू किया था। इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे। इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्‍म सिंबा में अभिनय किया था।

No comments

Powered by Blogger.