मुंबई में लड़के ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी डाली, 4 लोगों ने फॉलो करके बुलाया और चलती कार में रेप किया

मुंबई में लड़के ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी डाली, 4 लोगों ने फॉलो करके बुलाया और चलती कार में रेप किया



मुंबई में 4 लोगों ने 22 साल के एक लड़के का गैंगरेप किया और फिर उसे चलती कार से फेंक दिया. लड़के ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

पूरा मामला जानिए-

लड़के के मुताबिक उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की थी. सेल्फी एक रेस्त्रां के बाहर की थी. चारों आरोपियों ने पहले तो लड़के को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया. फिर उस रेस्त्रां का पता लगाया, जिससे वो उस लड़के का पता लगा सकें. 8 दिसंबर को पता भी लग गया. चारों रेस्त्रां पहुंचे. वहां लड़के से मुलाकात की. उन चारों ने उससे कहा कि वो उसके बहुत बड़े फैन हैं. साथ ही बाइक राइड का ऑफर दिया. लड़का मान गया. पांचों वहां से एक बाइक राइड के लिए गए.

20 मिनट राइड करने के बाद सभी मुंबई एयरपोर्ट के पास पहुंचे. वहां एक कार थी. इसमें उन चारों ने लड़के को जबरन कार में बैठाया और वहां से फरार हो गए. फिर चलती कार में चारों ने बारी-बारी से उसका करीब तीन घंटे तक रेप किया.

दूसरे दिन यानी 9 दिसंबर की सुबह उसको सड़क पर फेंककर चले गए. लड़के ने तुरंत अपने परिवारवालों को बताया और पुलिस को सूचना दी. केस दर्ज हुआ और उसके अगले दिन पुलिस ने चारों को पकड़ भी लिया.

बाद में पता चला कि एक आरोपी तो नाबालिग है. और तीन बालिग. 21 साल के मेहुल परमार, 23 साल के आसिफ अली अंसारी और 22 साल के पीयूष चौहान को कोर्ट में पेश करके पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. नाबालिग को चाइल्ड रिमांड होम भेजा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. अभी पुलिस मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है.


No comments

Powered by Blogger.